बड़ी लापरवाही: करीब चार करोड़ लोगों ने नहीं ली कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक

Saturday, Jul 23, 2022 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा को सूचित किया कि 18 जुलाई तक देश में लगभग 4 करोड़ लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 टीके के पात्र लाभार्थी हैं लेकिन उन्होंने एक भी खुराक नहीं ली है। पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 18 जुलाई तक सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में टीकों की कुल 1,78,38,52,566 खुराक (97.34 प्रतिशत) निशुल्क दी जा चुकी हैं। 



उन्होंने अब तक कोविड टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या और प्रतिशत के सवाल पर कहा, ‘‘18 जुलाई की स्थिति के अनुसार करीब चार करोड़ पात्र लाभार्थियों ने कोविड टीके की एक भी खुराक नहीं ली है।'' 

Anil dev

Advertising