दिल्ली में शराब पीने की उम्र हुई 21 साल, सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़

Tuesday, Mar 23, 2021 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि मंत्रिमंडल ने मद्यपान की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करते हुए नयी आबकारी नीति को सोमवार को मंजूरी दे दी। नयी नीति के अनुसार, दिल्ली में शराब की नयी दुकानें नहीं खोली जाएंगी और सरकार कोई शराब दुकान नहीं चलायेगी। सरकार ने दिल्ली में अपनी सभी दुकानें बंद करने का फैसला किया है क्योंकि उनसे शराब की निजी दुकानों की तुलना में कम कमाई हो रही थी। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में करीब 850 प्रतिष्ठानों में 40 फीसद निजी हाथों में हैं। वहीं, दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। आईए देखते कुछ शानदार मीम्स। 

 

Anil dev

Advertising