दिल्ली शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, दिनेश अरोड़ा को CBI बनाएगी सरकारी गवाह

Monday, Nov 07, 2022 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की शराब नीति को लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका लगा है।  सिसोदिया के करीबी और आबकारी नीति मामले में आरोपी दिनेश अरोड़ा ने सरकारी गवाह बनने की इजाजत मांगी है।  सीबीआई ने इस मामले में अग्रिम जमानत पर चल रहे अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है। जांच एजेंसी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध नहीं किया।

कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा से पूछा कि क्या कोई दबाव तो नहीं, सीबीआई की तरफ से कोई धमकी तो नहीं मिली? दिनेश ने कहा कि  वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहता है। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को माफ किए जाने (क्षमादान) की अर्जी दाखिल की। उसकी अर्जी पर कोर्ट 14 नवंबर को सुनवाई करेगा और उसका बयान दर्ज होगा. राऊज एवेन्यू कोर्ट उसके बाद तय करेगा कि दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया जाए या नहीं.

 





 

Anil dev

Advertising