Monkeypox Virus: केरल के कन्नूर जिले से मिला मंकीपॉक्स का दूसरा संदिग्ध, पांच हवाई अड्डों पर बढ़ी निगरानी

Monday, Jul 18, 2022 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश से केरल पहुंचे एक युवक को मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के संदेह में यहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) ने यह जानकारी दी।  

मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक युवक को इससे संक्रमित होने के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार से राज्य के सभी पांच हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी है। विदेश से आने वालों के परीक्षण के लिए कन्नूर हवाई अड्डे पर विशेष सुविधाएं स्थापित की गई हैं। देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला केरल का ही था। 

 डीएमओ ने कहा, ‘‘मरीज के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण की पुष्टि की जा सकती है।'' मरीज फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केरल में एक केंद्रीय टीम भेजी गई थी। पहला मामला एक केरलवासी का है जो 12 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा था। 

Anil dev

Advertising