पुलिस कर्मी पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान ने मांगी जमानत, वकील ने कहा-फरार हो जाएगा

Friday, Aug 13, 2021 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: वर्ष 2020 में हुए साम्प्रदायिक दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस के एक हैड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने के आरोपी शाहरुख पठान ने बृहस्पतिवार को हत्या के प्रयास के मामले में जमानत का अनुरोध किया और दलील दी कि वह अनुमानों के आधार पर 495 दिनों से जेल में बंद है। पठान 2 मामलों में आरोपी है।

 एक मामला हैड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने का है जबकि दूसरा मामला पूर्वोत्तर दिल्ली में ङ्क्षहसा के दौरान रोहित शुक्ला नामक एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास का है। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है। वकील अनुज हांडा ने पठान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ऐसी आशंका है कि आरोपी फरार हो सकता है।

Anil dev

Advertising