Corona पर बड़ी लापरवाही: एक तरफ बढ़ते केस, दूसरी तरफ बेपरवाह जनता

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमने के बाद शायद अब जनता दो साल बीता भयावह दौर नहीं देखना और न ही इसकी कल्पना करना चाहती है। जनता वैसे ही जीना चाहती है जैसे दो साल पहले महामारी से पहले जिया करती थी। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि नए साल ने पूरे विश्व में इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के साथ दस्तक दी है और यह पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। जबकि अब जनता बेरपवाह होकर जीना चाहती है, सड़कों पर मास्क लगा कर चलना छोड़ दिया है, दो गज की दूरी भूल गई है। जो लॉकडाउन झेला उसे दोबारा नहीं देखना चाहती है। 

PunjabKesari

समाजिक तौर पर इसकी वजह यह है कि भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोगों के गुजरे हुए दो साल एक भयानक सपने की तरह गुजरे हैं। साल 2020 में जब कोरोना महामारी ने जब लोगों की दुनिया की रफ्तार को जाम कर दिया तो उन्हें अपनी जिंदगी किसी राजा के शाही फरमान के मुताबिक जीने को मजबूर होना पड़ा। वजह लाजमी थी कोरोना से निपटने के लिए दवाओं का पता नहीं था वैक्सीन थी नहीं ऐसे में लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए वह सब किया जो उन्हें कभी पसंद नहीं था। खौफ से सरकारी फरमानों के मुताबिक लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया। दो गज दूरी के चक्कर में एक दूसरे से मिलना ही बंद कर दिया। मास्क को अपने रोजमर्रा के कपड़ों का हिस्सा बनाया। ऑफिस छोड़ घरों से ऑनलाइन काम करना शुरु कर दिया। बच्चों के शिक्षण संस्थान बंद हो गए ऑनलाइन शिक्षा के चक्कर में विश्व के करोड़ों गरीब छात्र पढ़ाई से महरूम हो गए। भारत में सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ शहरों से गांव पलायन करने लगी।

PunjabKesari

क्या अब वह भयावह दौर गुजर चुका है
यह एक ऐसा भयावह मंजर था जिसे अमीर से अमीर और गरीब से गरीब व्यक्ति को झेलना पड़ा। करीब एक साल पहले जब कोरोना रोधी वैक्सीन उपलब्ध हुई तो दुनिया भर के देशों को लग रहा था कि अब हम कोरोना महामारी की चपेट से बाहर आ जाएंगे। कुछ हद तक भारत सहित कई देश इस बात को लेकर आश्वस्त होने लगे कि सब ठीक हो जाएगा। महामारी की भारत में दूसरी लहर धीमी पड़ने पर हमने भी मान लिया था कि अब वह भयावह दौर गुजर चुका है और हम अब वापिस मुड़ कर नहीं देखने वाले हैं। ऐसी हकीकत की कल्पना दोबारा कोई भी नहीं करना चाहेगा जब गंगा में शव लावारिस हो गए और कब्रिस्तान शवों को दफनाने के लिए कम पड़ने लगे थे। श्मशान में शवों की कतारें लगी थी और अस्थियों से भरी बोरियों के भी ढेर जमा हो गए थे। कारोना की रफ्तार थमने के बाद यह भी दावा किया जाता है कि 2022 के अंत तक लोगों को कोरोना से निजात मिल जाएगी। यह दावा वैक्सीनेशन पर आधारित है, ये माना जा रहा है कि विश्व में 70 फीसदी लोगों के टीकाकरण के बाद स्थिति काबू में आ जाएगी।  

जब तक सब सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की महानिदेशक सुनीता नारायण अपने एक लेख में कहती है कि महामारी से जंग में वायरस और इसके वेरिएट्स की वैक्सीनेशन के साथ रेस थी। कहा गया कि ‘जब तक सब सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है’। यह स्लोगन हमें फिर से आश्वासन दिलाता था कि हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं। हमने जी-7 में दुनिया के नेताओं से इसके बारे में तफसील से सुना। वह लिखती है कि जब हम नए साल में आने को तैयार थे और उम्मीद कर रहे थे कि सामान्य दिन वापस आ जाएंगे, कोरोना के नए वेरिएंट- ओमीक्रान ने दुनिया को झटका दिया। अगर 2020 नोवेल कोरोना वायरस का और 2021 इसके डेल्टा वेरिएंट का साल था तो 2022 में ओमीक्रान हमें डराने जा रहा है।

अब इकलौता विकल्प बूस्टर देने का
सुनीता नारायण ने उल्लेख किया है कि हमें नहीं पता कि यह कितना खतरनाक होगा। हम बस इतना जानते हैं कि इसके उत्परिवर्तन करने की दर काफी ज्यादा है और इसका संक्रमण बहुत तेज है। यह उस प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर डालता है, जो हमने वैक्सीन से हासिल की है, यानी कि अब इकलौता विकल्प बचता है- बूस्टर देने का। उन सारे लोगों को बूस्टर देने का, जो वैक्सीन की पहली दोनों डोज ले चुके हैं ताकि वे ओमीक्रान के संक्रमण से कम प्रभावित हों। विश्व स्वास्थ्य संगठन जो हाल- फिलहाल तक अमीर देशों से कह रहा था कि वे कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपने यहां सभी को बूस्टर डोज देने की बजाय गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, अब चिल्ला-चिल्लाकर बूस्टर, बूस्टर, बूस्टर कर रहा है। हम वाकई थक चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News