भारत में खत्म होने के कगार पर कोरोना महामारी! नए मामलों से ज्यादा हो रही रिकवरी

Wednesday, Mar 30, 2022 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 1,876 मरीज कोरोनामुक्त हुए है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 674 घटकर 14704 रह गई है। इस दौरान एक हजार 233 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,023,215 हो गई, वहीं 1876 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या कुल 4,24,87410 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 31 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 521101 हो गई है। 



देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 126 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 4387 रह गई। वहीं, 528 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6459585 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67844 हो गया है। 



कर्नाटक में सक्रिय मामले 63 बढ़कर 1698 हो गये हैं। इस दौरान 104 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3903651 हो गई है। वहीं राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40052 पर पहुंच गया है। असम में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1356 हो गई है तथा इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716201 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर रहा।    

Anil dev

Advertising