CORONA LOCKDOWN LIVE: देश में लगातार कम हो रहे हैं केस और बिहार में कल से अनलॉक-02

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नये मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं। इस बीच सोमवार को 39 लाख 27 हजार 154 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया। इस दौरान एक लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं हम आपके लिए कोरोना से जुड़ी देशभर की अपडेट लेकर आए है। कोरोना लॉकडाउन से संबधित अपडेट जानकारी के लिए punjabkesari. in से जुड़े रहे।    

PunjabKesari

बिहार में रात्रि कर्फ्यू एक घंटा किया गया कम, वहीं कार्यालय और दुकानें एक घंटा खुलेंगी अधिक
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को एक घंटा कम किया है, वहीं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों तथा दुकानों को एक घंटा अधिक खुला रखने की इजाजत दी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की मंगलवार को हुई बैठक के बाद खुद ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई और अगले एक सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 जून से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अपराह्न तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अपराह्न तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व 8 जून को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू को जारी रखने का निर्णय लिया गया था । इसी तरह 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय चार बजे अपराह्न तक और दुकान एवं प्रतिष्ठान को पांच बजे अपराह्न तक खुला रखने की इजाजत दी गई थी । 

गुजरात
सीएम विजय रुपानी ने कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एक कार्य योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर या नवंबर के आसपास राज्य में तीसरी लहर आने की संभावना है। राज्य में ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड को क्रमशः 61,000 और 15,000 से बढ़ाकर 1,10,000 और 30,000 करने की घोषणा की गई है। साथ ही योजना में बाल-सुलभ वार्डों के निर्माण के साथ सरकारी अस्पतालों में बाल चिकित्सा बिस्तरों को 2,000 से 4,000 तक दोगुना करना शामिल है। सरकार चिकित्सा सुविधाओं में सभी रिक्तियों को भरने और परीक्षण को बढ़ावा देने की योजना भी बना रही है।

PunjabKesari

झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5,084 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3,43,458 पर पहुंच गई है।

PunjabKesari

तेलंगाना
राज्य सरकार ने राज्य के सभी बाल चिकित्सा अस्पतालों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना शुरू कर दिया है और हैदराबाद में महिलाओं और बच्चों के लिए अस्पतालों में अतिरिक्त सुविधाएं स्थापित कर रही है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में सभी मौजूदा बिस्तरों को ऑक्सीजन बिस्तरों में बदलने का भी फैसला किया गया है? राज्य में 4000 ऑक्सीजन/आईसीयू बेड विशेष रूप से बाल चिकित्सा मामलों के लिए उपलब्ध होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News