दिल्ली में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 13,287 नए मामले, 300 की मौत

Wednesday, May 12, 2021 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी होती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 13 हजार 287 नए मामले सामने आए हैं जबकि 300 लोगों की मौत हुई है। हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो कि एक माह में सबसे कम है।



स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं। फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। 49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है जबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिये अस्पतालों में 23,202 बिस्तर हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।

दिल्‍ली की तरह देश में भी कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है लेकिन अभी भी भारत में रोजाना तीन लाख से अधिक नए कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई।



स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। 

Anil dev

Advertising