दिल्ली में दम तोड़ता कोरोना: बीते 24 घंटे में 94 नए मामले, 6 लोगों की मौत

Wednesday, Jun 30, 2021 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार कमी आ रही है। दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई।इसके साथ-साथ राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट भी 0.12% पर पहुंच गया है। राजधानी में इस दौरान 240 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं। राजधानी में अब एक्टिव मामले 1500 से नीचे पहुंच गया है। स्‍वास्‍थ्‍स मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सिर्फ 1379 एक्टिव मामले हैं, यह संख्‍या 28 फरवरी के बाद सबसे कम हैं। 28 फरवरी को 1335 एक्टिव मामले थे।

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर सोमवार को 0.10 से आंशिक रूप से बढ़ कर 0.15 हो गई। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 24,971 पहुंच गई। सोमवार को शहर में 59 नये मामले सामने आए थे, जो इस साल किसी एक दिन की सबसे कम संख्या थी। 

Anil dev

Advertising