लापरवाह दिल्ली! पांच दिनों में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर 18,500 चालान किए गए

Tuesday, Mar 30, 2021 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क;  दिल्ली में कोरोना वायरस से संबंधित नियमों के उल्लंघन को लेकर बीते पांच दिनों में 18,500 चालान काटे गए हैं और 3.18 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा चालान उत्तर दिल्ली में काटे गए हैं जबकि सबसे कम पूर्वी दिल्ली में। कोविड-19 उचित व्यवहार को सख्ती से लागू करने को लेकर 11 राजस्व जिलों में 25 से 29 मार्च के बीच की गई कार्रवाई के आंकड़ों के आधार पर प्रवर्तन कार्रवाई रिपोर्ट संकलित की गई है। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश दिया था कि 29 मार्च को होली और शब-ए-बारात के मौके पर कोई भी समारोह नहीं होगा। आंकड़ों के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने पर 1.66 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। उसमें बताया गया है कि 25 मार्च को 4018, 26 मार्च को 3877, 27 मार्च 4034, 28 मार्च को 3834 और 29 मार्च को 2758 चालान किए गए। 

आंकड़ों के मुताबिक, मध्य जिले में 1413, नई दिल्ली जिले में 2577, उत्तरी जिले में 3229, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 941, उत्तर पश्चिम जिले में 1209, दक्षिण जिले में 1413, दक्षिण-पूर्वी जिले में 1489, दक्षिण-पश्चिम जिले में 1961, शाहदरा जिले में 1913, पूर्वी जिले में 809 और पश्चिमी जिले में 1559 चालान किए गए हैं। दिल्ली में सोमवार को 1904 नए मामले आए थे जो बीते साढ़े तीन महीने में एकदिनी सर्वाधिक बढ़ोतरी थी। मंगलवार को शहर में 992 और मरीजों की पुष्टि हुई। 

Anil dev

Advertising