दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क;  राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में शहर में 37 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक 14,10,005 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

PunjabKesari

नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,609 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25,035 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में 569 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि निषिद्ध जोन की संख्या 406 है। शहर में सोमवार को कुल 63,019 नमूनों की जांच की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News