केंद्र सरकार ने दिल्ली का Oxygen कोटा बढ़ाया, CM केजरीवाल ने दी जानकारी

Wednesday, Apr 21, 2021 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे दिल्ली के अस्पतालों और कोरोना के मरीजों के लिए एक राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बाद केंद्र ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। केंद्र ने 378 मीट्रिक टन का कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दिया। 



खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए केंद्र सरकार के आभारी हैं।  केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। हम इसके लिए केंद्र के शुक्रगुजार हैं।



इससे पहले मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में अब कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन स्टॉक बचा है, इसलिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द इसका इंतजाम करे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि वे लगातार इस बारे में आग्रह करते रहे हैं, अब संकट और गहरा गया है। इसलिए केंद्र सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाए, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके।


 

Anil dev

Advertising