सोनिया-प्रियंका गांधी के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद हुए कोरोना पाजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

Tuesday, Jun 21, 2022 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। आजाद ने कहा, ‘‘मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं और घर पर ही पृथक-वास में हूं।'' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य नेताओं ने आजाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हो गई थी। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रियंका ने बताया कि हल्के लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी।

देश में कोविड-19 के 9,923 नए मामले, 17 और मरीजों ने गंवाई जान 
देश में मंगलवार को कोविड-19 के 9,923 नए मामले आने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 4,33,19,396 हो गई, तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 17 और मरीजों के महामारी से जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 5,24,890 पर पहुंच गयी है।

मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.18 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 2,613 की वृद्धि दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 2.55 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गयी। 

Anil dev

Advertising