26/11 हमलों पर मनीष तिवारी के बयान पर बीजेपी का निशाना, कहा- निठल्ली और निकम्मी थी कांग्रेस सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी ही पूर्ववर्ती कांग्रेस नेतृत्व की सरकार की आलोचना की है जो कांग्रेस की विफलता का कुबूलनामा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए  कांग्रेस सरकार को निठल्ली और निकम्मी बताया है। उन्होंने कहा कि तिवारी ने वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कारर्वाई नहीं करने के लिए अपनी ही पार्टी की तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला है। 

PunjabKesari

उन्होंने अपनी ताजा किताब में कहा है कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कारर्वाई नहीं करके सरकार ने अपनी कमजोरी को दर्शाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी इस बात को नहीं स्वीकारेगी लेकिन भारत के लोग कभी नहीं भूलेंगे कि कैसे कांग्रेस की निष्क्रियता ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। भाटिया ने कहा, ‘‘26/11 के हमले के वक्त तत्कालीन वायु सेना प्रमुख ने तत्कालीन प्रधानमंत्री सिंह से जवाबी कार्यवाई की अनुमति मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई। तब की सरकार की नीतियां अपंग थी। उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं थी। कांग्रेस को एक खानदान की चिंता थी, देश की नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार है जिसने बालाकोट एयरस्ट्राइक की खुली छूट दी और पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारा गया। यह दोनों सरकारों में फर्क है।'' 

PunjabKesari

भाटिया ने कहा ‘‘जब 26/11 हमला हुआ तो मीडिया में आया तक कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूरी रात पार्टी कर रहे थे। दूसरी तरफ जब पुलवामा हमला हुआ तो बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई। हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पूरी दुनिया में हमारी जैसी वीर और शौर्य सेना कहीं नहीं है लेकिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सिंह की सरकार ने उन्हें खुला हाथ नहीं दिया।'' 

उल्लेखनीय है कि तिवारी ने अपनी ताज़ा किताब ‘‘टेन फ़्लैश पॉइंट्स, ट्वेंटी इयर्स'' में अपनी ही पार्टी की पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कारर्वाई करनी चाहिए थी। उन्होंने लिखा कि एक वक्त आता है, जब कारर्वाई शब्दों से ज्यादा बोलती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News