राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जब देश में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव?

Saturday, Sep 25, 2021 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के दरांग में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।  राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''जब देश में नफ़रत का जहर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आजादी?" बता दें कि गुरुवार को अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प में दो की मौत हुई थी। घटना के बाद से इलाके में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है। 



राहुल ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह चीन से ‘डरे' हुए हैं । राहुल ने चीन से लगी सीमा से जुड़े घटनाक्रम पर एक वीडियो क्लिप के साथ ट्वीट किया, ‘‘ श्रीमान 56 इंच चीन से डरे हुए हैं । '' वीडियो का शीर्षक ‘‘घटनाक्रम समझिये' है जिसमें पिछले वर्ष 5 मई के बाद से पूर्वी लद्दाख में उत्पन्न भारत चीन गतिरोध पर खबरों का संकलन शामिल है । 54 सेकेंड के वीडियो में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध से जुड़े घटनाक्रम को दर्शाया गया है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की आलोचक रही है। 

 

 

Anil dev

Advertising