CM केजरीवाल ने घर-घर राशन वाली फाइल फिर LG को भेजी, बोले- योजना को रोकना गलत

Thursday, Jun 17, 2021 - 03:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा योजना पर रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर घर-घर राशन योजना की फाइल फिर से उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी। केजरीवाल ने साथ में एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी योजना कानून के मुताबिक सही है। यह योजना केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए लाई गई है। 

उन्होंने  लिखा कि पिछले तीन साल में चार बार उपराज्यपाल को घर-घर राशन योजना की कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने कभी इसका विरोध नहीं किया। उन्हों‍ने कहा कि करोना काल में इस योजना को रोकना गलत है। फरवरी महीने में इस योजना को लागू करने के नोटिफिकेशन का भी LG साहिब ने विरोध नहीं किया। LG को ये जानकारी थी कि स्कीम को मंज़ूरी मिल गयी है और लागू करने के कगार पर थी। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जितनी आपत्ति लगायी, सारी ठीक कर दी गई।
 

Anil dev

Advertising