केंद्र ने दिल्ली को पहली बार दी 730 टन ऑक्सीजन, केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर PM मोदी का जताया आभार

Thursday, May 06, 2021 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर पहली बार 730 टन से ज्यादा ऑक्सीजन दिल्ली को देने पर आभार व्यक्त किया है। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है, दिल्ली की खपत 700 टन प्रतिदिन है। हम लगातार केंद्र सरकार से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी ऑक्सीजन हमें दी जाए। 

कल पहली बार दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन मिली है। उन्होंने आगे लिखा, मैं दिल्ली के लोगों की तरफ  से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को रोज जरूर दिलवाई जाए और इसमें कोई कटौती न की जाए। पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी रहेगी।

इससे पहले केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना की चिंताजनक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 में से कम से कम 7,000 बेड कोरोना मरीजो के लिए रिजर्व करने और तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की थी। 

Anil dev

Advertising