कपड़ों पर की गई टिप्पणी के बाद केजरीवाल का पंजाब के CM चरणजीत चन्नी पर बड़ा हमला, दागे ये चार सवाल

Wednesday, Oct 06, 2021 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कपड़ों पर की गई टिप्पणी के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करते हुए चार सवाल किए हैं।  उन्होंने सीएम चन्नी के बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं, कोई बात नहीं है। जनता को पसंद हैं। कपड़े छोड़िए और बताइए कि वादे कब पूरे करेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "चन्नी साहिब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं। कोई बात नहीं। जनता को पसंद हैं। कपड़े छोड़ो। ये वादे कब पूरे करोगे?


1- हर बेरोजगार को रोजगार कब दोगे?
2. किसानों के कर्जे कब माफ करोगे?
3. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते?
4. दागी मंत्रियों, MLA और अफसरों पर ऐक्शन कब लोगे?"

लखीमपुर मामले में हत्यारों को बचा रही सरकार: केजरीवाल 
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सभी देशवासियों की तरफ से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना मामले में किसानों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार हत्यारों को बचा रही है। केजरीवाल ने सवाल किया कि अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? आखिर क्या मजबूरी है? हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है? सरेआम कोई भीड़ के सामने किसानों को रौंदते हुए निकल गया और पूरा सिस्टम उस हत्यारे के सामने घुटने टेक कर उसे बचाने में लग गया है। उस गाड़ी ने वहां मौजूद सिफर् कुछ किसानों को ही नहीं कुचला है, बल्कि इस देश के सभी किसानों को कुचला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि उस गाड़ी ने पूरी सरकार और पूरे सिस्टम को ही कुचल दिया है। किसान अपनी मांगों को लेकर बॉडर्र पर बैठे हैं। अब तक 600 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है और अब उन्हें कुचल कर मारा जा रहा है। आखिर किसानों से इतनी नफरत क्यों? मुख्यमंत्री ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि सारा देश चाहता है कि हत्यारोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और संबंधित मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए। 

Anil dev

Advertising