हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर, SpiceJet कर सकता है फ्लाइट टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

Thursday, Jun 16, 2022 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हवाई यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. एविएशन फ्यूल (ATF) की बढ़ती कीमतों और रुपये की गिरती वैल्यू से फ्लाइट टिकट महंगे होने वाले हैं। यह बात स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कही है। उन्होंने कहा कि विमान ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी और रुपये के अवमूल्यन की वजह से घरेलू विमानन कंपनियों के पास हवाई किराया तत्काल बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया है। 

सिंह ने एक बयान में कहा कि परिचालन लागत वहनीय बनी रहे इसके लिए हवाई किराये में कम से कम 10 से 15 फीसदी की वृद्धि करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘जून 2021 के बाद से विमान ईंधन के दाम में 120 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दामों में बड़े पैमाने पर हुई यह वृद्धि वहनीय नहीं है और केंद्र तथा राज्यों की सरकारों को विमान ईंधन पर कर कम करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।''

Angrez Singh

Advertising