देश में कोरोना वायरस का तांडव, बीते 24 घंटों में सामने आए 46,951 मामले, 212 की मौत

Monday, Mar 22, 2021 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की रफ्तार देश में थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढऩे के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 47 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं और दो सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 46,951 नये मामले दर्ज किए गए जबकि रविवार को यह संख्या 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 212 दर्ज की गई है। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर, होली के लिए स्पेशल ट्रेनें आज से शुरू...आज की बड़ी खबरें


देशभर में कुल 4,50,65,998 लोगों को लगी वैक्सीन
वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कुल 4,50,65,998 लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय ने सभी से कोरोना टीका लगवाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है। रविवार को यह संख्या 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 50 लाख 65 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 46,951 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 46 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 21,180 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,51,468 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। 

राज्यों में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, लोगों को सताने लगा लॉकडाउन का डर

83.14 फीसदी केस सिर्फ इन राज्यों में
नए मामलों में से 83.14 फीसदी केस महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश से आ रहे हैं। सक्रिय मामले 25,559 से बढऩे से 3,34,646 हो गये हैं। इसी अवधि में 212 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,967 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.75 और सक्रिय मामलों की दर 2.87 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19122 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 2,11,416 हो गयी है। राज्य में 11314 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,14,867 लाख पहुंच गयी है जबकि 99 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,399 हो गया है। 

Anil dev

Advertising