CORONA LOCKDOWN LIVE: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक लाख से कम नए केस

Wednesday, Jun 09, 2021 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लहर को लेकर भारत को राहत बरकरार है। भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है। इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे।  2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई। वहीं हम आपके लिए कोरोना से जुड़ी देशभर की अपडेट लेकर आए है। कोरोना लॉकडाउन से संबधित अपडेट जानकारी के लिए punjabkesari. in से जुड़े रहे।   

लद्दाख में कोविड-19 के 72 नये मामले सामने आए
लद्दाख में कोविड-19 के एक दिन में 72 नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या 19,330 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नये मामलों में से 64 लोग लेह में संक्रमित मिले और आठ अन्य कारगिल में। केंद्रशाासित प्रदेश में पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से कुल 195 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जिसमें से 141 की लेह जिले में और 54 की कारगिल जिले में मौत हुई। वहीं, 18,194 मरीज अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 142 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 941 रह गई है। इनमें से 776 मरीज लेह में हैं और 165 मरीज कारगिल में हैं।  

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 304 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 304 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच गए। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जम्पा ने बताया कि संक्रमण से एक महिला की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 126 हो गई। कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र की 27 वर्षीय महिला ने चिम्पू में कोविड समर्पित अस्पताल (डीसीएच) में सोमवार को दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि नए 304 मामलों में से चांगलांग में सबसे अधिक 51, कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में 39, वेस्ट कामेंग में 33, ईस्ट सियांग में 24, ईस्ट कामेंग में 23, नामसाई में 19, अंजॉ में 17, लोअर सुबनसिरी में 13, लोहित में 12 नए मामले सामने आए। 

ओडिशा में कोरोना वायरस के 6,019 नए मामले
ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 6,019 नए मामले सामने आए तथा 43 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब संक्रमण के कुल 8,31,129 मामले हैं तथा अब तक 3,123 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि इनमें से नए 3,397 मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए जबकि 2,622 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 71,312 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में 8,836 लोग संक्रमण से उबरे हैं तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,56,641 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 68,778 नमूनों की जांच की गई। 
 

Anil dev

Advertising