Maharashtra: मुंबई के 50% बच्चों में मौजूद है कोरोना एंटीबॉडीज, ताजा सीरो सर्वे का खुलासा

Tuesday, Jun 29, 2021 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर देशभर के माता-पिता काफी डरे हुए हैं। दरअसल, कई विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि अगली लहर में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना वायरस से प्रभावित हो सकते हैं लेकिन हाल ही में करवाए गए सीरो सर्वे में सामने आया है कि मुम्बई के रहने वाले 50 फीसदी से अधिक बच्चों में एंटीबॉडी मौजूद हैं। मुम्बई के बच्चों पर किया गया यह सीरो सर्वे बी.वाई.एल. नायर अस्पताल और कस्तूरबा मॉलीक्यूलर डायग्नॉस्टिक लैब ने किया।



इस सर्वे में मुख्य तौर पर पाया गया कि शहर की 50 फीसदी से अधिक बच्चों की आबादी पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है। प्राइवेट सैक्टर से 47.03 प्रतिशत और पब्लिक सैक्टर से 54.36 प्रतिशत समेत ओवर-ऑल सीरो पॉजिटिविटी रेट 51.18 फीसदी है। 
वहीं, सीरो पॉजिटिविटी 10-14 साल की उम्र वालों में सबसे अधिक है जो कि 53.43 फीसदी है। 1 से 4 साल का सीरो-पॉजिटिविटी रेट 51.04, 5 से 9 साल का 47.33, 10 से 14 साल की उम्र वालों का 53.43, 15 से 18 साल का 51.39 प्रतिशत है। 1 से 18 वर्ष का ओवर-ऑल पॉजिटिविटी रेट 51.18 प्रतिशत है। यह सीरो सर्वे 1 अप्रैल 2021 से 15 जून 2021 के दौरान किया गया। 

Anil dev

Advertising