COVID-19: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,083 नए केस, 137 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में घट-बढ़ के बीच इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 14 हजार से अधिक मरीजों को संक्रमण से निजात मिलने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या एक करोड़ चार लाख से अधिक हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन की बड़ी वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नये मामलों में फिर भारी कमी दर्ज की गई है और यह 13,083 रही। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ सात लाख 33 हजार से अधिक हो गयी है। 

PunjabKesari

राहत की बात यह रही कि इस दौरान 14,808 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख नौ हजार 160 हो गयी। सक्रिय मामले 1,862 कम होकर 1,69,824 रह गये हैं । इसी अवधि में 137 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 147 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.98 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.58 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों में 152 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सबसे अधिक 6398 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 72,482 हो गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.41 लाख हो गया है जबकि 22 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3704 हो गयी है। 

PunjabKesari

सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में इस दौरान सर्वाधिक 102 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 44,384 हो गये हैं। वहीं 2613 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.25 लाख हो गयी है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,000 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज किये जाने के बाद फिर इनकी संख्या 24 कम हुई है। राजधानी में संक्रिय मामले 15 51 रह गये हैं। वहीं छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,841 हो गया है। दिल्ली में अब तक करीब 6.22 लाख मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News