कोरोना की वजह से ब्रिटिश PM बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली

Monday, Apr 19, 2021 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक हो चुकी है। इसी देखते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा कैंसल हो गया है। वह अगले सप्ताह ही भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते दौरे को अब रद्द कर दिया गया है। 

वहीं ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत भारत यात्रा रद्द करने की मांग की थी जॉनसन की भारत यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होनी थी। लेबर पार्टी ने सवाल किया है कि जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर ऑनलाइन चर्चा क्यों नहीं कर सकते हैं। 



इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जनवरी में भारत आने वाले थे। उन्हें 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता गया था। लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते उन्हेंने अपने इस दौरे को टाल दिया था।

Anil dev

Advertising