कोरोना की दूसरी लहर से भारत में स्थिति भयावह, तस्वीरों में देखें श्मशान घाट का खौफनाक मंजर

Saturday, May 01, 2021 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई तथा 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई। परिणामस्वरुप कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। श्मशान घाटों में शवों के दाह संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई है, लोग शवों को जलाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। इसकी तस्वीरें ऊी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देख जा सकता है कि कैसे कोरोना के तांडव सेभारत में स्थिति भयावह होती जा रही है। 

Anil dev

Advertising