Oxygen Crisis : गुरुग्राम के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 4 मरीजों की मौत

Sunday, Apr 25, 2021 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर भयानक हो गई है जिसके बाद हर ऑक्सीजन की किल्लत साफ देखी जा रही है। इस बीच गुरुग्राम में ऑक्सीजन खत्म होने से एक निजी अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 11 बजे कथूरिया अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गई, जिसके चलते ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को बार-बार कहने के बावजूद ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं पाई जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ। 

ऑक्सीजन संकट के बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत 
इससे पहले ऑक्सीजन के गंभीर संकट के बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 अत्यंत बीमार मरीजों की रात भर में मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डी के बलूजा ने बताया, भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है।ज्ज् उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास 10 बजकर 45 मिनट पर केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष थी। कई घंटों की देरी के बाद अस्पताल को ऑक्सीजन की अंतिम रिफिल मध्यरात्रि में प्राप्त हुई थी। सरकार से किसी तरह की मदद मिली है, यह पूछे जाने पर चिकित्सा निदेशक ने कहा, किसी ने भी कोई वादा नहीं किया है। हर कोई कह रहा है कि हम भरसक कोशिश कर रहे हैं। डॉ बलूजा ने कहा कि अस्पताल में भर्ती करीब 200 मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं। करीब 35 मरीज आईसीयू में हैं।

Anil dev

Advertising