फिर सताने लगा कोरोना का डर, देश में कोरोना के 40,953 नए मामले, 188 की मौत

Saturday, Mar 20, 2021 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढने लगा है। देश में 112 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार करीब 41 हजार कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए कोरोना केस आए और 188 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 23,653 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 28 नवंबर 2020 को 41,810 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

देश में 4 करोड़  से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन 
देश में कुल 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,24,31,517 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,60,971 सैंपल कल टेस्ट किए गए। 

कोरोना के खतरे की आहट-सूरत में 60 घंटे तक सभी मॉल बंद, पंजाब में नई पाबंदियां लागू


एक्टिव केस की संख्या हैं 2,88,394 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 188 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 23,653 मरीज रिकवर हुए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है, जिसमें 1,11,07,332 हुए और 1,59,558 की मौत हुई। इस वजह से एक्टिव केस की संख्या 2,88,394 है। 



महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब
महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 25,681 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही महामारी से 70 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,208 पर पहुंच गई है। अब तक कोविड-19 के 21,89,965 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,560 मरीज संक्रमित हैं। 

लॉकडाउन से बचने के लिए कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने का CM उद्धव ने किया आग्रह

कोरोना से कहां राहत
16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीते चौबीस घंटे में भी कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। इनमें आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, झारखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, मेघालय, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

Anil dev

Advertising