देश में कोरोना के 10,584 नए मामले दर्ज, अबतक 1 करोड़ 17 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक दिन में कोविड-19 के 10,584 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,16,434 हो गए। वहीं 78 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,56,463 हो गई। वहीं देश में अभी 1,47,306 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और अब तक 1,07,12,665 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीनेशन के बाद अब तक 46 लोगों को गंभीर साइड इफेक्ट के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें 26 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 19 लोग ऐसे भी रहे जिनकी मौत हो गई। हालांकि, इनकी मौत का कारण अलग-अलग रहा है। 

6 राज्यों से आ रहे हैं करीब 90 फीसदी केस
भारत पिछले कुछ दिनों से एक्टिव केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ये भारत में सामने आए कुल संक्रमित मामलों का 1.36 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत 6 राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगतार संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। कुल मामलों में से 90 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से हैं।

Anil dev

Advertising