कोरोना: लाशों की बढ़ी भीड़, 40 घंटे से श्मशान घाट में खड़ा एक बेटा, नहीं हो रहा पिता का अंतिम संस्कार

Monday, Apr 12, 2021 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना का कहर पूरे देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912  नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है। अब हालात यह हो गई है कि अस्पतालों में भर्ती कराने से लेकर श्मशान घाट तक वेटिंग ही वेटिंग मिल रही है। 

40 घंटे से अपने पिता के दाह संस्कार के लिए खड़ा एक बेटा
कुछ ऐसा ही मामला झारखंड में देखने को मिला जहां एक बेटा 40 घंटे से अपने पिता के दाह संस्कार के लिए खड़ा है। मीडिया से बातचीत के दौरान मृतक के पुत्र रमेश तिर्की ने कहा कि वह पिछले 40 घंटे से अपने पिता के दाह संस्कार के लिए खड़े हैं, कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है बहुत परेशानी हो रही है। वहीं, शवों को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे एंबुलेंस के ड्राइवर भी काफी परेशान हो गए। गर्मी में उन्हें घंटों पीपीई किट में ही रहना पड़ रहा है। मृतक के परिजनों के साथ वे भी शवों को लेकर उनके अंतिम संस्कार का इंतजार करते दिखे। हालात यह हैं कि मृतकों की संख्या यहां लगातार बढ़ रही है। लिहाजा श्मशान घाट पर लाशों की कतार लग गई है।

झारखंड में 2,296 नए मामले , 21 और लोगों की मौत 
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,296 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,39,384 हो गई तथा 21 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,213 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रांची में सर्वाधिक 1,076 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 362, दुमका में 128 एवं कोडरमा में 70 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि रांची में 14, पूर्वी सिंहभूम में चार और धनबाद, गोड्डा एवं पाकुड़ जिलों में एक-एक मरीज की मौत इस संक्रमण के कारण हुई। राज्य में अभी 13,933 लोगों का उपचार चल रहा है और 1,24,238 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पिछले 24 घंटे में 36,855 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। 

Anil dev

Advertising