बंगाल चुनाव हिंसा की जांच कर रही CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 9 केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में नौ मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंसा के मामलों की जांच का जिम्मा संभाल रही जांच एजेंसी की सभी चार विशेष इकाइयों ने अपने दलों को कोलकाता से, राज्य के अपराध स्थलों में भेजा है। 

सूत्रों ने बताया कि कुछ और मामले दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में हैं और उनमें से कुछ मामले राज्य सरकार ने सौंपे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News