CBI अधिकारियों के लिए तैयार हुआ ड्रेस कोड, अब जीन्स, टी-शर्ट या चप्पल में नहीं कर सकेंगे ड्यूटी

Saturday, Jun 05, 2021 - 02:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CBI ने अपने अधिकारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। अब ये जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, या चप्पल पहन कर ऑफिस नहीं आ सकते। सीबीआई के नये निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने एजेंसी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे औपचारिक परिधान (फॉर्मल्स) पहनें और सामान्य पहनावे (कैजुअल) की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उप निदेशक प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पुरुष कर्मी पतलून, कॉलर वाली कमीज और फॉर्मल जूते पहनेंगे तथा सही से दाढ़ी बनाकर आएंगे, वहीं महिला कर्मी सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट तथा ट्राउजर पहन सकेंगी। आदेश में कहा गया, ‘‘दफ्तर में जीन्स, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, चप्पल और अनौपचारिक परिधान पहनकर आने की अनुमति नहीं है।’’दफ्तर में कुछ कर्मचारियों को उचित परिधान नहीं पहने हुए देखने के बाद यह निर्देश जारी किया गया। एजेंसी के निदेशक ने इसका संज्ञान लिया।

Anil dev

Advertising