सूर्योदय से सूर्यास्त तक काले कपड़े पहनकर आखिर ये विधायक क्यों लगा रहे दौड़, जानिए क्या है वजह

Monday, Feb 06, 2023 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बेरोजगार युवाओं एवं किसान मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाई। विधायक यादव ने इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बिना रुके दौड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘छह फरवरी को जयपुर के सेंट्रल पार्क में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं एवं किसान मजदूरों की विभिन्न मांगो को लेकर सूर्योदय से सूर्यास्त तक काले कपड़े पहन कर बिना रुके दौड़ लगाऊंगा।'' 

विधायक ने सुबह लगभग सात बजे यह दौड़ शुरू की। उन्होंने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकारें इसको लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने राजस्थान की नौकरियों में ‘‘बाहरी अभ्यर्थियों'' के आने पर भी आपत्ति जताई। विधायक के साथ कई लोग भी दौड़ लगाते नजर आए। पिछले साल 25 मार्च को भी यादव ने बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता जैसे मुद्दों को लेकर इसी सेंट्रल पार्क में दिन भर दौड़ लगाई थी। 

Anil dev

Advertising