CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- भीम राव अंबेडकर के नाम पर होंगे दिल्ली के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के नाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि, ''दिल्ली सरकार के ''स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस'' को अब ''भीमराव आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस'' के नाम से जाना जाएगा। केजरीवाल ने यह बात भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर ऐसे ही एक स्कूल की शुरुआत के कार्यक्रम के दौरान कही। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा, "बाबा साहब आंबेडकर ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया और उन्हें श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हमारे स्कूलों का नाम उनके नाम पर रखा जाए।" स्कूलों का नाम बदलने का फैसला सरकार ने मंगलवार को हुई राज्य नामकरण प्राधिकरण की बैठक के दौरान लिया। शहर में इस तरह के 31 स्कूल हैं, जिनमें से 30 का नाम डॉ बीआर आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा, जबकि सशस्त्र बल तैयारी स्कूल का नाम क्रांतिकारी भगत सिंह के नाम पर रखा जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News