20 सूफी धर्मगुरुओं ने NSA अजित डोवाल से की मुलाकात, कट्टरवाद को बताया देश के लिए खतरा

Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल से जुड़े 20 धर्मगुरुओं के डेलिगेशन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से दो घंटे मुलाकात की है। इस मौके पर जहां दरगाहों की अहमियत और तरक्की पर बात हुई वहीं मुल्क में आपसी भाईचारा बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। मीटिंग के दौरान धर्मगुरुओं ने इस बात पर भी चर्चा की कि देश में कट्टरपंथी ताकतों से शांति और सौहार्द को कितना खतरा है। 

एनएसए अजित डोभाल ने कहा कि सदियों से इस मुल्क की हिफाजत और सलामती के लिए मुसलमानों का अहम किरदार रहा है, जिसे मौजूदा दौर में बरकार रखने की जरूरत है। वहीं मीटिंग के दौरान ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष सईद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मीटिंग में कईं मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने कहा कि हम इस देश में किसी भी प्रकार के कट्टरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए से कट्टरपंथी बनाया जा रहा है. युवाओं को नकली संदेशों और कट्टरपंथी संगठनों के बारे में पता होना चाहिए। 

 

Anil dev

Advertising