दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब, सांस लेने हुआ मुश्किल

Friday, Nov 06, 2020 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह बहुत खराब श्रेणी में रही, जबकि सरकारी एजेंसियों ने कहा कि आगामी 24 घंटे में इसमें थोड़ा सुधार होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पराली जलाने के मामलों में वृद्धि और हवा की गति कम होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह प्रदूषण पिछले एक साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया था। 



इसमें पराली जलाने की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी। विशेषज्ञों ने बताया कि हवा की कम गति, तापमान में गिरावट जैसी मौसम की प्रतिकूल स्थितियों और पड़ोसी राज्यों से पराली जलने का धुआं आने से बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा, लेकिन बाद में हवा की तेज गति की वजह से प्रदूषक तत्वों का बिखराव हुआ और धुंध में कमी आई। 



जनवरी के बाद पहली बार बृहस्पतिवार को एक्यूआई गंभीर स्थिति में पहुंचा था। दिल्ली का एक्यूआई सुबह नौ बजे 397 रहा। बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटे में औसत एक्यूआई 450 दर्ज किया, जो पिछले साल 15 नवंबर (458) से अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। 

Anil dev

Advertising