नैशनल हाईवेज पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भी होगी पेमेंट

Monday, Dec 05, 2016 - 09:00 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ब्लैकमनी पर लगाम व डिजिटल इंडिया की तरफ देश को आगे लाने के लिए उठाए गए नोटबंदी के फैसले से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार लोगों को हर एक सुविधा देने का प्रयास कर रही है। वहीं सरकार ने आज लोगों को थोड़ी राहत देते हुए आज ऐलान किया कि देश के सभी नेशनल हाईवेज पर 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट चलेगें। इसके साथ ही आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ई-वॉलिट से भी होगा पेमेंट कर सकेंगे।। 

आपको बता दें कि दो दिसंबर आधी रात से सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स शुरू कर दिया गया था। आठ नवंबर को मोदी सरकार ने मध्य रात्रि से पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था। इसके बाद से कैश की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए। देशभर के नेशनल हाईवे को टोल फ्री करना इसी का हिस्सा था।

Advertising