दो दिनों के बाद खुला तीन सौ किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे

Wednesday, Sep 13, 2017 - 01:31 PM (IST)

जम्मू: तीन सौ किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे दो दिनों के बाद ट्रेफिक के लिए फिर से खोल दिया गया है। फिलहाल सडक़ मार्ग पर छोटी गाडिय़ों को ही छोड़ा जा रहा है। उधमपुर के पास    भूस्खलन होने के बाद सडक़ मार्ग को बंद किया गया था। अधिकारिक जानकारी के अनुसार नगरोटा से श्रीनगर के लिए सुबह 5 बजे से लेकर दस बजे तक और लेवडोरा से काजीगुंड तक 10 से तीन बजे तक गाडिय़ों को छोड़ा जा रहा है। गाड़ी चालकों को तीन बजे तक जवाहर टनल पार करने के लिए कहा गया है।


जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे बंद होने से देश से घाटी का संपर्क कट जाता है।उधमपुर के मोड़ पस्सी के पास 11 सितम्बर को भूस्खलन के बाद सडक़ मार्ग बंद हो गया था।अधिकारिक तौर पर निर्देश दिये गये हैं कि भूस्खलन बाले इलाकों में सडक़ के किनारे गाडिय़ां खड़ी न की जाएं।

 

Advertising