नेशनल हेराल्ड केसः ईडी ने सोनिया गांधी को 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

Friday, Jul 22, 2022 - 09:20 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अखबार ‘नेशनल हेराल्ड' से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए जारी समन की तिथि एक दिन बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि गांधी (75) को सोमवार (25 जुलाई) के बजाय अब मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना है।

फिलहाल, तारीख में बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है। गांधी से बृहस्पतिवार को मामले में पहले दिन दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके पास ‘नेशनल हेराल्ड' अखबार का मालिकाना हक है।

Yaspal

Advertising