नेशनल हेराल्ड केस: स्वामी ने सौंपी कोर्ट में IT रिपोर्ट

Saturday, Jan 20, 2018 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्रायल कोर्ट को आयकर विभाग के दस्तावेज सौंप दिए हैं। स्वामी ने कोर्ट में कहा कि इन दस्तावेजों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत शीर्ष नेताओं पर नेशनल हेराल्ड में घोटाला साबित हो जाता है। करीब 105 पन्नों की इस ऑर्डर कॉपी में कथित तौर पर नेशनल हेराल्ड पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। स्वामी ने ये भी कहा कि इस ऑर्डर से ये साबित होता है कि 2 हजार करोड़ की संपत्ति पाने के लिए सारी साजिश रची गई थी। 

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2017 को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में करीब दो सौ पेजों के 17 दस्तावेज जमा करवाए थे। उसके पहले की सुनवाई में पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं से जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा-294 के तहत आरोपियों से दस्तावेजों के परीक्षण की मांग करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता नोटिस को सही तरीके से तामील नहीं करा पाए हैं।
 

Advertising