नेशनल हेराल्ड ने मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की थी विवादित टिप्पणी

Sunday, Nov 10, 2019 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली:अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसले के बाद कांग्रेस समर्थित पत्रिका नेशनल हेराल्ड ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। हेराल्ड ने कहा कि लेख से किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी,हमारी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। गौरतलब है कि विवादित लेख में सुप्रीम कोर्ट के निर्णण की तुलना पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से की। 

नैशनल हेराल्ड के उस लेख को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि कांग्रेस समर्थित अखबार का वह लेख, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असम्मान है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के माउथ पीस नेशनल हेराल्ड को अयोध्या फैसले से सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान की याद आती है। यह शर्मनाक है। क्या यह भारत के सुप्रीम कोर्ट को छोटा दिखाने का प्रयास नहीं है।" पात्रा ने कहा कि भारत की न्याय प्रक्रिया पारदर्शी है और इसका विश्व में कोई मुकाबला नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा था, 'अखबार कहता है कि सुप्रीम कोर्ट ने वही फैसला लिया जैसा विश्व हिंदू परिषद और भाजपा चाहते हैं। भारत के सर्वोच्च न्यायालय और न्याय प्रणाली से अच्छी जुडिशरी कहीं नहीं है, लेकिन जिस तरह से सवाल उठाए गए उस पर धिक्कार है।'

shukdev

Advertising