लोकसभा में राष्ट्रीय फारेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक पेश

Monday, Mar 23, 2020 - 06:13 PM (IST)

नयी दिल्ली: सरकार ने लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय फारेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2020 पेश किया जिसमें नेशनल फारेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व के विश्वविद्यालय का दर्जा देने का प्रावधान है । निचले सदन में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने उक्त विधेयक पेश किया।

विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि प्रस्तावित राष्ट्रीय फारेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय देश में आपराधिक अध्ययन एवं अनुसंधान को सुगम बनाने एवं उसका संवर्द्धन करने का काम करेगा । इसके माध्यम से देश में अनुपयुक्त व्यवहार विज्ञान अध्ययन, विधि, अपराध विज्ञान एवं उससे जुड़े क्षेत्रों तथा प्रौद्योगिकी को जोड़ते हुए न्याय प्रणाली को सुदृढ करने का काम करेगा । इसमें कहा गया है कि यह अध्ययन, अनुंसंधान एवं संबद्धता देने वाला विश्वविद्यालय होगा तथा राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों में महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं को संबद्ध कर सकेगा । शिक्षा प्रदान करने के साथ प्रस्तावित विश्वविद्यालय फारेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना कर सकेगा एवं इन क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का उपबंध करेगा।

PTI News Agency

Advertising