बच्चों की दिन-रात सेवा करते हुए कोरोना से डॉक्टर ने गंवा दी जान, Video देख भर आएंगी आंखें

Thursday, Jul 01, 2021 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors' Day) पर आज हर कोई अपने-अपने तरीके से डॉक्टरों को थैंक्यू या फिर सलाम कर रहा है। विक्स (Vicks) ने भी अलग अंदाज में डॉक्टरों को सलाम किया है। विक्स ने लातूर, महाराष्ट्र के एक बाल रोग विशेषज्ञ डॉ भोंसले पर एक विज्ञापन फिल्म बनाई है जो काफी भावुक कर देने वाली है। विक्स की इस विज्ञाप फिल्म पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि डॉक्टरों और उनके परिवार का जीवन कितना कठिन होता है यह समझ पाना बहुत मुश्किल है। विक्स #TouchOfCare के साथ इस फिल्म को शेयर किया है। बता दें कि डॉ भोंसले बच्चों के लिए एक विश्व स्तरीय अस्पताल खोलना चाहते थे जिसमें बच्चों के लिए हर सुविधा हो। लेकिन उनका सपना पूरा हो उससे पहले ही वे पिछले साल कोरोना से जूझते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए। डॉ भोंसले के परिवार में उनका पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। 

 

डॉ भोंसले के जीवन की प्रेरक कहानी
डॉ भोंसले की कहानी हमें कोरोना से पहले के समय में ले जाती है जब वे शहर के एक बड़े अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि आसपास के गांव के लोगों को बच्चों के इलाज के लिए शहर आना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने एक गांव में जाकर अस्पताल खोला। अपने सपने को पूरा करने के लिए यह उनका छोटा-सा कदम था। डॉ भोंसले को गांव में आए हुए 6 महीने ही होते हैं कि तभी कोरोना की आहट सुननी शुरू हो जाती है। डॉ भोंसले के अस्पताल में कुछ कोरोना संक्रमित बच्चे भी आने लगते हैं। डॉक्टर अपनी परवाह किए बिना कोरोना संक्रमित बच्चों की सेवा में दिन-रात जुट जाते हैं।  डॉ भोंसले की पत्नी उनको कुछ समय के लिए अस्पताल बंद करने को कहती है लेकिन वे कहते हैं कि वो सारे बच्चे भी हमारे हैं।  डॉ भोंसले ने कोरोना काल में कई लोगों की जान बचाई लेकिन खुद इस महामारी से नहीं बच पाए। पिछले साल जुलाई में डॉ भोंसले की कोविड स्पेशलिटी अस्पताल में मौत हो गई थी। विक्स ने यूट्यूब पर अपना ट्रिब्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बहुत जल्द चले गए। वीडियो इतना मार्मिक और भावुक है कि इसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। वीडियो को चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुके है। डॉ भोंसले की तरह ही कोरोना काल में न जाने कितने डॉक्टर अपना सपना पीछे छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए। विक्स ने  डॉ भोंसले के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अस्पताल बनाने में अपना योगदान दिया है।

Seema Sharma

Advertising