श्रीनगर उप चुनावः फारुख अब्दुल्ला 10,500 वोटों से जीते

Saturday, Apr 15, 2017 - 04:54 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार फारुख अब्दुल्ला ने जीत दर्ज कर ली है। फारुख ने पीडीपी के उम्मीदवार नजीर अहमद खान को 10,500 वोटों से हरा दिया है। अब्दुल्ला 47926 वोटों से जीते हैं वहीं पीडीपी नाजिर खान को 37369 वोट मिले हैं। शुरू से ही फारुख ने पीडीपी उम्मीदवार के खिलाफ बढ़त बनाए रखी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा कि मैं वोटरों का धन्यवाद करता हूं। लोगों ने पीडीपी को नकार दिया है। मेरी जीत कश्मीर के लोगों को समर्पित है।

 

7.14 प्रतिशत हुआ था मतदान 
श्रीनगर सीट के लिए सिर्फ 7.14 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 9 अप्रैल को वोटिंग के दौरान खासतौर पर बडगाम में काफी हिंसा हुई जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने गुरूवार को 38 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराई लेकिन सिर्फ 2 प्रतिशत वोट ही पड़े थे। पूरे प्रदेश के इतिहास में यह सबसे कम वोटिंग हुई। हिंसा को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने अनंतनाग सीट के लिए वोटिंग 25 मई तक टाल दी है। पहले इस सीट पर 12 अप्रैल को वोटिंग होनी थी। इस सीट से पीडीपी के तसद्दुक मुफ्ती उम्मीदवार है जबकि कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर को मैदान में उतारा है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

 

करा के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
सितंबर 2016 में श्रीनगर संसदीय सीट तत्कालीन सांसद तारिक हमीद करा के इस्तीफे से खाली हुई थी। साल 2014 में हुए आम चुनाव में इस सीट पर फारूख को तारिक करा ने हार दिया था। करा को 1,57,923 और फारूक अब्दुल्ला ने 1,15,643 वोट हासिल किए थे। ये पहली बार था जब फारुख अब्दुल्ला को अपने सियासी करियर में हार का मुंह देखना पड़ा था।

Advertising