पंजाब की जातियों हेतु राष्ट्रीय आयोग की बैठक
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:11 PM (IST)

चंडीगढ़, 6 अक्तूबर (अर्चना सेठी) सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, नई दिल्ली की ओर से भारत सरकार की ओ.बी.सी. सूची में विभिन्न जातियों को शामिल करने के संबंध में दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2ः00 बजे यू.टी. गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ में एक सार्वजनिक सुनवाई आयोजित की जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस सार्वजनिक सुनवाई (पब्लिक हियरिंग) का उद्देश्य संबंधित जातियों के प्रतिनिधियों को अपने सुझाव, तथ्य और मांगें सीधे आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है।
सरकार की ओर से संबंधित जातियों के समूहों और प्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि वे इस सार्वजनिक सुनवाई (पब्लिक हियरिंग) में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने विचार आयोग के समक्ष रखें।