दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, कुछ स्थानों पर स्थिति ‘गंभीर‘

Wednesday, Dec 02, 2020 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरते हुए बहुत खराब स्थिति श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोड ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में बुधवार दोपहर दो बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 376 पहुंच गया। वहीं शहर के कुछ इलाकों जैसे आनंद विहार, अशोक विहार, चांदनी चौक, डीटीयू दिल्ली, जहांगीर पुरी 440, मुंडका, नेहरू नगर और विवेक विहार में एक्यूआई 401 नापी गई है। 



गाजियाबाद की भी वायु की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है और वहां एक्यूआई 401 के ऊपर रही। सीपीसीबी के आंकड़ों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों की वायु गुणवत्ता भी बहुत खराबश्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में शुष्क आद्रता रही। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह कोहरा / धुंध छाया रहेगा जबकि आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा। 

Anil dev

Advertising