कश्मीर घाटी में बार-बार हो रहा है राष्ट्रगान का अपमान, प्रशासन भी बना रहता है मुकदर्शक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:20 PM (IST)

श्रीनगर: देश के तिरंगे और राष्ट्रगान को लेकर कश्मीर घाटी में कुछ अलग ही रवैया है। जहां पूरा देश राष्ट्रगान की धुन पर खड़े होकर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता को प्रकट करता है वहीं घाटी में इसका अपमान बार-बार किया जाता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में राष्ट्रगान की धुन बजी पर भाग लेने पहुंचे छात्र और कुछ लोग जमीन पर बैइे रहे।


मामला श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम का है। हैरानगी की बात यह है कि इस मौके पर कश्मीर के डिविजनल कमिश्रर बसीर खान ने सलामी भी ली पर प्रशासन ने राष्ट्रगान के अपमान के मामले पर चुप्पी साध ली। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कश्मीर में राष्ट्रगान का अपमान किया गया हो। कश्मीर यूनिवर्सिटी में और सेंट्रल यूनिविर्सटी में ऐसे मामले हो चुके हैं। जहां तक की गवर्नर की मौजूदगी में भी ऐसा हो चुका है। जहां तक बात तिरंगा फहराने की है तो श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराना भी आसान बात नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News