तिहाड़ जेल से रिहा हुई पिंजरा तोड़ गैंग की सदस्य नताशा नरवाल और देवांगना कालिता

Thursday, Jun 17, 2021 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली हिंसा में गिरफ्तार किए गए छात्रों की निचली अदालत के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल ने कहा कि जेल में हमें जबरदस्त सहयोग मिला। अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जमानत के आदेश को लेकर बेहद खुश हूं। कई महीने तक हम यह यकीन नहीं कर पाए कि हम इन आरोपों में जेल में हैं।

नताशा ने आगे कहा कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद छात्र कार्यकर्ता देवांगना कालिता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अस्वीकृति और लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। एक अन्य छात्र आसिफ इकबाल तन्हा ने कहा कि उम्मीद थी कि एक दिन मुझे रिहा कर दिया जाएगा। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने तीनों छात्रों की जमानत मंजूर करते हुए कहा था कि ज्यादा दिनों तक हम इंतजार नहीं कर सकते। हालांकि दिल्ली पुलिस ने छात्रों की जमानत का विरोध किया। बुधवार को निचली अदालत ने छात्रों की अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को तत्काल उन्हें रिहा करने के आदेश दिए।

Yaspal

Advertising