नरोदा गाम मामला: दंगे की सीडी एसआईटी अदालत में दिखाई जाएंगी

Monday, Aug 06, 2018 - 08:24 PM (IST)

अहमदाबादः वर्ष 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत कुछ आरोपियों की भूमिका के बारे में जानने के लिए बुधवार को दंगों से संबंधित वीडियो देखेगी।वर्तमान में मामले में दलील दे रहे अभियोजन ने अदालत से इन सीडी को देखने का आग्रह किया था।



विशेष एसआईटी अदालत के न्यायाधीश एम के दवे ने बचाव पक्ष और पीड़ितों के वकीलों की सहमति के बाद आग्रह को स्वीकार कर लिया। गुजरात में वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद दंगे भड़क गए थे। अहमदाबाद के नरोदा गाम दंगे में 11 मुस्लिम मारे गए थे। मामले में माया कोडनानी सहित 82 लोग मुकदमे का सामना कर रहे हैं। कोडनानी कभी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में मंत्री थीं।



नरोदा पाटिया दंगा मामले में कोडनानी को 28 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन गुजरात उच्च न्यायालय ने इस साल अप्रैल में उन्हें बरी कर दिया था।

Yaspal

Advertising