नर्मदा के भक्ति गीतों पर झूमे दिग्गी राजा-देखें Video

Friday, Apr 06, 2018 - 12:30 PM (IST)

मध्यप्रदेश, नरसिंहपुर। नर्मदा पदयात्रा अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। इस यात्रा की अगुवाई मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कर रहे हैं। यात्रा के अंतिम पड़ाव में दिग्गी राजा शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले में पहुंचे हैं, जहां के परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचकर ज्योतिष एवं द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। पिछले साल विजयादशमी से इसी जिले के बरमान इलाके से दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ नर्मदा की पदयात्रा शुरु की थी, अब जिले के उसी बरमान घाट में आगामी नौ अप्रैल को पदयात्रा का समापन होना है। नर्मदा यात्रा के दौरान  दिग्विजय सिंह का जुदा अंदाज भी नजर आया जब वे ढ़ोलक की थाप पर नर्मदा भक्ति के गीतों पर झूम उठे। ये अंदाज शायद ही दिग्विजय सिंह का पहले देखा गया हो लेकिन यात्रा के दौरान ऐसे कई रंग देखने को मिले जो अपने दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नही देखे गए थे।

गुरु के आशीर्वाद से शुरू की थी नर्मदा परिक्रमा 
दिग्विजय सिंह  ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत परमहँसी के झौंतेश्वर आश्रम से ज्योतिष एवं द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेकर की थी। अब समापन के पहले भी दिग्विजय सिंह ने सपत्नीक शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया और उन्हें पद यात्रा समापन कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया। शंकराचार्य ने भी दोनों को आशीर्वाद देकर कार्यक्रम में पहुँचने की स्वीकॄति दे दी है। इस पदयात्रा को दिग्विजय सिंह ने हमेशा आध्यात्मिक यात्रा बताया है इस लिहाज से आध्यात्मिक गुरु शंकराचार्य से उनकी मुलाकात को खास माना जा रहा है। शंकराचार्य ने दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर बताया कि दिग्विजय की यात्रा से ये बात तय हुई कि शासक को धर्मनियंत्रित होना चाहिए जो उन्होंने करके दिखाया। शासक को धर्म के प्रति आस्था होने से ही समाज का कल्याण सम्भव है। वहीं दिग्विजय सिंह ने बताया कि अगले नौ अप्रैल को समापन होने जा रही पदयात्रा के लिए शंकराचार्य को आमंत्रित किया है। अब इस धार्मिक यात्रा के समापन के साथ दिग्विजय के राजनीति में सक्रिय होने की चर्चाये भी खासी गर्म हैं। ऐसे में आध्यात्म के इस रास्ते से मिली सुखानुभूति उन्हें किस मुकाम पर ले जाती है ये देखने वाली बात होगी।

ASHISH KUMAR

Advertising